मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिल नहीं भरा, फर्नीचर गोदाम सील - shop sealed datia

22 लाख का बिल जमा नहीं करने पर फर्नीचर गोदाम सील

Shop sealed
फर्नीचर गोदाम सील

By

Published : Feb 18, 2021, 10:05 PM IST

दतिया । 22 लाख रुपए का बिजली का बिल जमा करने पर विभाग ने दुकानदार की दुकान सील कर दी.

22 लाख का बिल था बकाया

काफी समय से बिजली का बिल जमान नहीं कराने पर बिजली विभाग ने छल्ला पुरा निवासी अनिल साहू की दुकान को सील कर दिया. अनिल साहू पर करीब 22 लाख रुपए का बिल बकाया है. तीन बार नोटिस देने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने आज कार्रवाई की .

तीन लाख के बिजली बिल बकाया, कंपनी ने लाखों का माल किया कुर्क

दल-बल के साथ आया बिजली विभाग

ये दुकान छल्ला पुरा में थी. जिसमें फर्नीचर का काम होता है. दुकान किराये पर थी. बिजली विभाग ने दुकान से फर्नीचर का सामान भी जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के आला अफसर और तहसीलदार भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details