दतिया।जिले की सेवड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक ने महामारी के दौर में मदद का हाथ बढ़ाया है. विधायक घनश्याम सिंह ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इन पैसों से इलाज में उपयोग होने वाले उपकरण खरीदे जाएंगे. इन पैसों से सेवड़ा सिविल अस्पताल को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन भी मिल सकेगी.
मरीजों के इलाज के लिए 10 लाख स्वीकृत
सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह कोरोना संकट के दौर में मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि कोरोना संक्रमितों के लिए स्वीकृत किए. इन पौसों से सेवड़ा सिविल अस्पताल के लिए फर्नीचर, जनरेटर, इनवर्टर, एम्बुलेंस, ऑक्सीमीटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन जैसी जरूरत की चीजें खरीदी जाएंगी.
सेवड़ा सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होगी दूर श्योपुर: ऑक्सीजन की किल्लत के बाद मदद के लिए आगे आए भाजपा जिला अध्यक्ष
इसके अलावा सेवड़ा में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की व्यवस्था की जाएगी. ताकि पाइप लाइन के जरिए अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके. इससे सिलेंडरों की समस्या भी खत्म हो जाएगी.