मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में मिले कोरोना के सात नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई सात

दतिया जिले में कोरोना के सात नए मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 60 हो गई है. जिनमें से 44 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

Seven corona patients found in Datia
दतिया में मिले कोरोना के सात मरीज

By

Published : Jul 10, 2020, 12:44 PM IST

दतिया। जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. 2 डॉक्टर और कांग्रेस नेता महेश गुलवानी सहित शुक्रवार को 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. दतिया में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं 44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा एक की मौत के बाद एक्टिव मामले 15 बचे हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक दतिया शहर में ही सात कोरोना मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि, सीएमएचओ कार्यालय में डाटा एंट्री के पद पर पदस्थ मालती राजपूत के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इसकी हिस्ट्री को ही आज मिले कोरोना मरीजों की वजह माना जा रहा है. बता दें कि, कुछ दिन पहले मालती राजपूत ने एएनएम की बैठक ली थी. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एसएन उदयपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि, हमने सभी एएनएम की कोरोना जांच करा दी है और सभी सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. वहीं एक पटवारी की मां की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते तहसील कार्यालय को भी सेनेटाइज किया गया है. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details