दतिया। दतिया में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जहां अलग-अलग थाने की पुलिस ने फरार ईनामी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दतिया में 7 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार दतिया की इंदरगढ़ पुलिस को 35 साल से फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में कई जगह चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी पर थाना पड़ाव ग्वालियर और थाना नबाबाद झांसी में प्रकरण दर्ज हैं, जो दो मामलों में 10-10 हजार का ईनामी है. आरोपी सोरव उर्फ सोहराब खान अपना नाम बदल कर शिवपुरी में रह रहा था.
दतिया में 7 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार वहीं कोतवाली टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया को पांच-पांच हजार रूपये के इनामी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना कई मामलों में फरार आरोपी हरीप्रकाश अहिरवार और सरोज अहिरवार को गिरफ्तार किया है.
दतिया में 7 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार दूसरी कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने स्थायी वारंटी संजय वाल्मीक को भी धर दबोचा है. इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी मयंक चौहान से 50 देशी क्वार्टर, जितेन्द्र पटवा से 50 क्वार्टर और आरोपी कैलाश कुशवाह 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब के बरामद की है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई अवैध शराब की कीमत 11 हजार 200 रूपये है.
दतिया में 7 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार