दतिया। प्रदेश के कई जिलों के थानों में पदस्थ थानेदारों के बेलगाम होने की खबरें आती रहती हैं. दतिया कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव का मामला शांत नहीं हुआ था, कि एक और थाना प्रभारी की करतूत सामने आ गई. सेवड़ा थाना प्रभारी पर एक महिला नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने का आरोप है.
सस्पेंड तो हुए ही मामला भी दर्ज
बताया जा रहा है कि सीहोर जिले में जाकर महिला नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता मारपीट के आरोपी जिले के सेवड़ा थाना प्रभारी शिशिर दास पर मामला भी दर्ज हो गया है. सीहोर जिले के थाने में टीआई पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
पहले भी की थी शिकायत
महिला नायब तहसीलदार ने दो महीने पहले भी टीआई के खिलाफ दतिया एसपी से शिकायत की थी पर जांच के नाम पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसके हौसले बढ़ गये और एक बार फिर वह सीहोर आकर महिला को परेशान करने लगा.