दतिया। जिले के सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने आज सेवड़ा पहुंचकर सड़क मार्गों का भूमि पूजन किया, इस दौरान उन्होंने आज 58 लाख की लागत से बनने वाली नीमडाणा से कटाना तक सड़क का बतौर मुखिया भूमि पूजन किया.
सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सड़क मार्ग का किया भूमि पूजन, आमजन को मिलेगी राहत - Sevada MLA did Bhoomi Pujan
दतिया जिले के सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेवड़ा सड़क मार्गों का भूमि पूजन किया, ये सड़क 58 लाख की लागत से नीमडाणा से कटाना तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है.
सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह
इसी क्रम में सेबड़ा क्षेत्र की 4 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है, इसमें थरेट से टोड़ा पहाड़ तक सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और धीरपुरा से गोराघाट मगरोल से रुहेरा, सिलोरी से जुझारपुर के लिए स्वीकृत सड़कों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही अप्रैल से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन अनु चौहान ने किया, इस अवसर पर गुलाब सिंह गौर, शंकर सिंह गौर केपी यादव उपस्थित रहे.