दतिया। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव अयोग ने संजय कुमार को कलेक्टर के पद से हटा दिया था. जहां एक बार फिर सरकार ने संजय कुमार को दतिया जिले का कलेक्टर बना दिया है.
संजय कुमार बने दतिया कलेक्टर, मंत्रायल ने जारी किए आदेश - दतिया
संजय कुमार को एक बार फिर दतिया जिले का कलेक्टर बना दिया गया है. उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की शिकायत पर संजय कुमार को कलेक्टर पद से हटा दिया गया था.
![संजय कुमार बने दतिया कलेक्टर, मंत्रायल ने जारी किए आदेश Sanjay Kumar becomes Datia Collector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9551380-642-9551380-1605440659164.jpg)
जिले के भांडेर विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग से बीजेपी के समर्थन में काम करने को लेकर तत्कालीन कलेक्टर संजय सिंह की शिकायत की गई थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने तत्कालीन कलेक्टर संजय कुमार सिंह को दतिया जिले से हटा दिया था और उनकी जगह पर बी विजय दत्ता को जिला चुनाव अधिकारी बनाया गया था. लिहाजा अब चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से आचार संहिता समाप्त हो चुकी है. जिसके तुरंत बाद फिर से दतिया जिले की कमान तत्कालीन कलेक्टर संजय सिंह के हाथों में सौंप दी गई है.