मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप, फरियादी ने दर्ज कराया मामला - रेत यूनियन अध्यक्ष शत्रुघन यादव

दतिया में रेत यूनियन अध्यक्ष शत्रुघन यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. फरियादी का कहना है कि पूर्व विधायक ने चार लाख 80 हजार रुपए रेत की खदान दिलाने के लिए मांगे थे, लेकिन ना ही उनको रेत की खदान मिली और ना ही पैसे.

Former Congress MLA accused of cheating
कांग्रेस के पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप

By

Published : Jul 27, 2020, 9:43 AM IST

दतिया। शहर में रेत यूनियन अध्यक्ष शत्रुघन यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में शत्रुघन यादव ने थाने में पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शत्रुघन यादव का आरोप है कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने चार लाख 80 हजार रुपए रेत की खदान दिलाने के लिए मांगे थे, लेकिन ना ही उनको रेत की खदान मिली और ना ही पैसे.

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप

शत्रुघन यादव का कहना है कि कई बार रुपए वापस मांगे पर राजेंद्र भारती का कहना था कि सत्ता गई अब रुपये नहीं मिलेंगे. शत्रुघन यादव ने बताया कि रेत खदान के साथ ही ट्रांसफर और अन्य कार्यों के लिए भी लगभग 2 करोड़ रुपए राजेंद्र भारती ने लोगों से लिए हैं और उन्हें लौटा नहीं रहे. शत्रुघ्न यादव ने सिटी कोतवाली के टीआई से कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details