मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया : कलेक्टर की अगुवाई में फिर चलाया गया रोको टोको अभियान, वसूला गया जुर्माना - दतिया प्रशासन कार्रवाई

दतिया कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में एक बार फिर से रोको टोको अभियान किलाचौक से टाउनहाल के बीच चलाया गया. शहर में जो लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

Roko Toko campaign
रोको टोको अभियान

By

Published : Dec 1, 2020, 3:14 PM IST

दतिया: जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर एकबार फिर प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले के कलेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में एक बार फिर रोको टोको अभियान चलाया गया.

बिना मास्क वालों से जुर्माना

बिन मास्क, लगा जुर्माना

बिना मास्क के निकल रहे लोगों के 100 से 500 रुपए तक के चालान काटे गए.ये अभियान किलाचौक से टाउनहाल के बीच चलाया गया. रोको टोको अभियान बिना मास्क के निकल रहे लोगों के काटे गए.

कलेक्टर की अगुवाई में रोको टोको अभियान

खुद सड़क पर उतरे कलेक्टर

खुद जिला कलेक्टर सड़क पर उतरकर बिना मास्क और नियमो का पालन ना करने वाले लोगो पर जुर्माना और चालानी कार्रवाई करते हुए नजर आए. कलेक्टर संजय सिंह ने बिना मास्क के निकल रहे लोगों को दी समझाइश भी दी और कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं.

पूर्व बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष राघवेंद्र समाधिया का काटा गया चालान

पूर्व बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष राघवेंद्र समाधिया समेत 50 से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए. कार्रवाई में एएसपी कमल मौर्य, टीआई रत्शनेश यादव, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी, नायब तहसीलदार राधाबल्लभ, पटवारी राजकुमार यादव, विनोद धूपर, डॉ. राजू त्यागी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details