दतिया।जिले के लाला तालाब इलाके में पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया, और बिना मास्क लगाकर बाहर घूम रहे लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी. वहीं खुद मास्क खरीदकर भी लोगों को पहनाया, इस दौरान लोग तरह-तरह के बहाने बनाते रहे, इसके बावजूद पुलिस लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता समझाई.
PETROL-DEISEL के बढ़ते दामों को लेकर YOUTH CONGRESS का प्रदर्शन
वहीं पेट्रोल डीजल और गैस के भावों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष किशन गोस्वामी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया, नगर के चिरगांव रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ता ने पेट्रोल पंप के बाहर नारेबाजी करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाकर पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया.