दतिया। गुरूवार को अलग-अलग हुए सड़क हादसों में मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू कलेक्ट्रेट के सोनागिर मोड़ पर घटी, जहां तेज रफ्तार ट्रक और टैक्टर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. भिड़त इतनी जोरदार थी की टैक्टर के परखचे उड़ गए और ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया.
तीन अलग-अलग सड़क हादसे में मासूम की मौत, कई जख्मी - Bike rider injured
दतिया जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक चार साल की मासूम की मौत हो गई.
वहीं दूसरा हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उन्नाव रोड स्थित शांति वेयर हाउस का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं बड़ौनी थाना क्षेत्र के बिल्हारी रोड पर एक्सीडेंट हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. युवक ओरिना से दतिया जा रहा था, तभी बिलारी रोड पर दोनों बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई. एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को दतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.