मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 श्रद्धालु हुए घायल - दतिया में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से श्रद्धालु घायल

दतिया में सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 श्रद्धालु घायल हो गए. ये लोग गांव देगुवां से भांडेर की रामगढ़ माता मंदिर के पास देवताओं की पूजा करने जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.

road accident in datia
दतिया में सड़क हादसा

By

Published : Jul 1, 2023, 8:52 PM IST

दतिया। बुहारा में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना घटित हुई है. बुहारा की टेकरी माता मंदिर के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 15 लोग घायल हो गए हैं. देगुवां गांव का अहिरवार परिवार अपने गांव देगुवां से भांडेर की रामगढ़ माता मंदिर के पास देवताओं की पूजा करने जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली बुहारा गांव के समीप पहुंची अचानक ट्रैक्टर के सामने एक सांप आ गया. सांप को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें महिलाओं बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है.

चार दिन में दो बड़े हादसे: बुहारा गांव में 4 दिन में दो बड़े हादसे हो चुके हैं. जिनमें विगत 28 तारीख को एक डीसीएम गाड़ी पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 12 लोग घायल हुए थे. उसी बुहरा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से लगभग 15 लोग घायल हुए हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. घायलों में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

सिविल सर्जन ने क्या कहा: दतिया के सिविल सर्जन के.सी. राठौर ने बताया कि "घटना के बाद सभी 15 लोग जो घायल हुए हैं उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था. जिसमें 9 लोग गंभीर घायल हैं जिनको भर्ती कराया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. 6 लोग ऐसे थे जिन्हें कम चोट आई है उनकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details