दतिया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर में चल रहे विकास, निर्माण और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, प्रशांत ढेंगुला, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.
न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान गृह मंत्री डाॅक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि, स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण और विकास कार्य ऐसे हों, जिनका उपयोग नागरिक लंबे समय तक कर सकें. साथ ही बाहर से आने वाले लोग भी विकास और सैन्दर्यीकरण के संबंध में बेहतर संदेश लेकर जाएं.