मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंध नदी के खैरौना घाट पर राजस्व विभाग का छापा, अवैध रेत खनन कर रही पनडुब्बी जब्त - सेवड़ा एसडीएम निंगवाल

दतिया जिले के सेवड़ा अनुविभाग के इंदरगढ़ में सिंधी नदी के खैरौना घाट पर अवैध रेत का खनन करते हुए पनडुब्बियों को जब्त किया गया है.

Datia
Datia

By

Published : Sep 23, 2020, 6:17 PM IST

दतिया। सेवड़ा अनुभाग के इंदरगढ़ कस्बे से लगा हुआ लांच थाना क्षेत्र के सिंध नदी के खैरौना घाट पर राजस्व विभाग द्वारा छापा मारा गया है, जिसमें अवैध रेत खनन कर रही पनडुब्बी जब्त की गई है.

अवैध रेत खनन कर रही पनडुब्बी जब्त

सेवड़ा अनुभाग के इंदरगढ़ तहसील से लगा हुआ लांच थाना क्षेत्र के सिंध नदी किनारे घाट ग्राम खेरोना पर पनडुब्बी व यंत्रों को सेवड़ा एसडीएम निंगवाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने जब्त किया है. और इन्हें नष्ट कर दिया गया है.

लगातार तीसरे दिन प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन/परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है, लेकिन रेत माफिया रेत उत्खनन एवं परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details