मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन रोके जाने की मांग, रहवासियों ने गृह मंत्री से शिकायत - दतिया न्यूज

दतिया में मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईंटेशन लाइन रोके जाने की मांग को लेकर पांडे जी बाग मोहल्ला के लोगों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से गुहार लगाई है.

Residents complain to Narottam Mishra
रहवासियों ने की नरोत्तम मिश्रा से शिकायत

By

Published : Jan 24, 2021, 10:14 AM IST

दतिया। मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन रोके जाने की मांग को लेकर पांडे जी बाग मोहल्ला के लोगों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से गुहार लगाई है. शहर में इन दिनों भू माफियाओं द्वारा मकानों के बीच से हाईटेंशन लाइन निकाले जाने से रहवासी लोग परेशान है.

रहवासियों ने की नरोत्तम मिश्रा से शिकायत

मामला शहर के पांडे जी का बाग गली नंबर 1 के मोहल्ले का है. जहां पर मकानों के बीच पर हाईटेंशन लाइन के खंभे गाड़े जा रहे हैं. जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने शनिवार को गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा से शिकायत की. रहवासियों का कहना है कि मोहल्ले के बने मकानों के बीच से भू माफिया गुरमुख तुलसानी और राजेश नोगरईया प्लॉटिंग करने के लिए हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है. जिसमें उन्होंने विद्युत कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर ली है. भू माफिया के इशारे पर बने हुए मकानों के अंदर से हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है. जिससे भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details