दतिया। नवागत थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर ने सिविल लाइन थाना की कमान संभाल ली है. सिविल लाईन थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर को हाल ही में पीटीएस उमरिया से स्थानांतरण कर दतिया के सिविल थाने की जिम्मेदारी दी है. इस मौके पर जब नये थाना प्रभारी से पूछा गया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्या है तो उन्होंने कहा कि यह थाना एक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इस थाने में शहर के साथ साथ देहात के क्षेत्र भी शामिल है. थाना प्रभारी गुर्जर ने कहा प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस आरोपियों के खिलाफ वारेंट तामील कराएंगी.
दतियाः रवींद्र गुर्जर ने संभाली सिविल लाइन थाने की कमान - ravindra gurjar's new posting
दतिया के सिविल लाईन थाने की कमान रविंद्र गुर्जर ने संभाली. उन्हें हाल ही में पीटीएस उमरिया से स्थानांतरण कर दतिया के सिविल थाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
दतिया नवागत थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा उनकी सबसे बड़ी चुनौती उपचुनाव चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराना शामिल है. उन्होंने कहा कि इससे पहले एसपी के निर्देश पर उन्होंने और अन्य थाना पुलिस ने मिलकर आरोपियों के यहां पहुंचकर दो हजार लीटर की शराब पर छापामार कार्रवाई की थी.