दतिया। सेवड़ा में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन चरम पर हैं. अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर अधिकारियों और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही हैं, जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर को अपना पीड़ा भरा त्याग पत्र भेजा हैं. वन रेंजर ने खुद को रेत माफियाओं से जान का खतरा बताया हैं.
वन रेंजर ने पत्र में क्या लिखा ?
वन रेंजर ने पत्र में लिखा है कि विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा हूं. मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं. मेरी जान खतरे में हैं. मेरा त्याग पत्र स्वीकृत कर मुझे शासकीय सेवा से मुक्त करने की कृपा करें. अन्यथा मेरी जान जा सकती हैं, जिसका विभाग जिम्मेदार रहेगा.