मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: बारिश ने खोली बडोनी (Badoni) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अव्यवस्थाओं की पोल - बडोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

जिले में बारिश होने की वजह से बडोनी (Badoni) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी भर गया .पानी भरने की वजह से मरीजों को परेशानी तो हुई ही, वहीं बारिश ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल भी खोल कर रख दी. अस्पतला में रखी मशीनों में पानी भर गया.

rain exposed the chaos in community health center
बारीश में जलमग्न हुआ अस्पताल

By

Published : Jun 3, 2021, 7:00 AM IST

दतिया।जिले के बडोनी (Badoni) में बेमौसम बारिश ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी. जहां स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी घुस जाने की वजह से चिकित्सा उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा. वहीं अस्पताल के वार्ड में भी बारिश का पानी भर गया.

अस्पताल में रखे उपकरणों में घुसा पानी

जरा सी बारिश में जलमग्न हुआ बडोनी (Badoni) अस्पताल

जिले में पहली बारिश ने स्वास्थ्य अधिकारियों के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी. यह घटना है जिले की सबसे छोटी नगर पंचायत बडौनी की जहां तेज हवा और बारिश की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए.

बारिश ने खोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पोल

दतिया जिला अस्पताल परिसर में मिला नवजात का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मेडिकल मशीनें हुई खराब

बारिश के पानी की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीजों के पलंग के नीचे भी पानी भरा गया. अस्पताल में रखी महंगी मशीनों में भी पानी भर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details