दतिया। जिले के सिनावल थाना क्षेत्र के सिंध नदी के डगराकुंआ घाट पर अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन पर सिनावल थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने अवैध खनन का काला कारोबार करने वाले रेत माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने रेत से लदे 8 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दरअसल सिंध नदी किनारे की रेत बेचकर माफिया लाखों का खेल कर रहे हैं, इस खेल पर पुलिस ने अपना पहरा लगा दिया, साथ ही रेत माफियाओं पर कार्रवाई करके उनकी कमर तोड़ दी.
दतिया: खनन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. आठ ट्रैक्टर जब्त
दतिया जिले में अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने रेत माफियाओं के ठिकानों से 8 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. हालांकि किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रेत से भरे 8 ट्रैक्टर जब्त
पुलिस अफसर भूमिका दुबे ने बताया है कि, 8 वाहन मालिकों के नाम पुलिस अधिकारियों को बता दिए गए हैं. जिनमें ग्राम हिनोतिया के मुन्ना भगत, गोलू यादव, कैलाश अहिरवार, अतर सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, प्रशांत यादव, और दिलीप यादव के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, आगे वरिष्ठ अधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.