फूल सिंह बरैया के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार, एसपी से की कार्रवाई करने की मांग - भांडेर विधानसभा उपचुनाव अपडेट
दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने दतिया एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जिन्होंने उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया है.
कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया
दतिया। भांडेर विधानसभी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार को लेकर फूल सिंह बरैया ने प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक एडिंटिंग कर वीडियो को वायरल किया जा रहा है.