मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में पदोन्नति, 209 को मिला प्रमोशन

पुलिस विभाग में लंबे समय से रुके हुए प्रमोशन पर शुक्रवार को विराम लग गया. दतिया में 209 पुलिस विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति हुई है.

Promotion in police department
पुलिस विभाग में पदोन्नति

By

Published : Mar 6, 2021, 2:38 AM IST

दतिया। 209 पुलिस विभाग केकर्मचारियों की पदोन्नति हुई है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने अपने हाथों से स्टार और फीती लगाए. दतिया में 209 पुलिस विभाग के कर्मचारियों की पदोन्नति हुई है. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में लंबे समय से प्रमोशन रुके हुए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अनुशंसा पर अनुमति मिलने पर प्रमोशन एवं पदोन्नति की प्रक्रिया हुई, साथ ही पुलिस विभाग में खुशी की लहर नजर आई हैं. इसी के चलते दतिया जिले में लगभग 209 पुलिस कर्मियों का प्रमोशन हुआ. जिनमें 142 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक एवं 67 प्रधान आरक्षकों एएसआई बनाया गया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति

भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू की तैयारी! इंदौर में कोरोना के UK स्ट्रेन के 6 संक्रमित मिले

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने खुद अपने हाथों से पदोन्नति की. सभी की इस दौरान एडिशनल एसपी कमल मौर्य, दतिया एसडीओपी सुमित अग्रवाल, बडोनी एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित, आरआई दतिया रविकांत शर्मा उपस्थित रहे.

प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति

इनके हुए प्रमोशन

एएसआई पद पर डीएस पाठक, जीएस तोमर, बादाम सिंह यादव, बलवीर सिंह गुर्जर का प्रमोशन हुआ है. वहीं लाल सिंह भास्कर, मनोज चौरसिया, वेद व्यास, जाहर सिंह यादव प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए हैं. पदोन्नति को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने खुशी जाहिर करते हुए सभी लोगों को ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details