मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियमितताओं की शिकायत पर प्रमुख सचिव ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

धान खरीदी केंद्रों पर हो रही लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर प्रमुख सचिव ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया.

inspection of paddy procurement centers
धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Dec 4, 2020, 10:26 AM IST

दतिया। धान खरीदी केंद्रों पर लगातार लापरवाही और अनियमितताओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रमुख सचिव ने कलेक्टर संजय कुमार के साथ मिलकर इन केंद्रों का निरीक्षण कर जांच की.

भोपाल से आए पीएस ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने धान खरीदी की जानकारी प्राप्त की. साथ ही मौके पर तौले जा रहे धान की क्वालिटी भी जांची. इस दौरान उन्होंने गोराघाट केंद्र पर धान की क्वालिटी ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की, तो वहीं उदगंवा में सैंपल पास मॉनिटरिंग करने वाले को मौके पर नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

बता दें कि, सहकारी संस्थाओं पर सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्रों की शुरुआत की गई थी, जिसमें किसानों के द्वारा धान बेचा जा रहा है, लेकिन केंद्रों पर लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं, जिसकी शिकायत प्रशासन और शासन के पास आ रही थी. इसी को लेकर सरकार के आदेश अनुसार प्रमुख सचिव ने नोनेर, उदगंवा और गोराघाट खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details