मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनावः भांडेर विधानसभा में बढ़ने लगीं सरगर्मियां, जोर आजमाइश में जुटे दावेदार - By election for Bhandar assembly seat

दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, दावेदारों ने अपनी- अपनी दावेदारी पेश करने के लिए दम- खम दिखाना शुरू कर दिया है. पार्टियां भी अपनी तैयारी में जुट गई हैं.

by election in Bhandar in Datia
उपचुनाव की सरगर्मियां तेज

By

Published : Jun 16, 2020, 8:42 PM IST

दतिया। 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है. तो वहीं दावेदारों ने भी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए दम खम दिखाना शुरू कर दिया है.

उपचुनाव की सरगर्मियां तेज

भांडेर विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक घनश्याम पिरोनिया ने टिकट मांग कर पार्टी में खलबली मचा दी है. बताया जाता है कि, 2013 से 2018 तक 5 साल भांडेर से भाजपा के विधायक रहे घनश्याम पिरोनिया ने अपना खुद का एक बड़ा जनाधार क्षेत्र में खड़ा किया, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव आते ही, बिना किसी कारण के उनका टिकट काट दिया गया.वहीं विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा की नजदीकी मानी जाने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं रजनी प्रजापति को भाजपा ने 2018 में टिकट दिया था, लेकिन रजनी प्रजापति को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद लोकसभा चुनाव में भी घनश्याम पिरोनिया ने दतिया, भिंड लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी के लिए टिकट की दावेदारी की. लेकिन पार्टी के द्वारा वहां भी उनकी उपेक्षा की गई.वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं बागी विधायक रक्षा सिरोनिया पर पार्टी दांव खेल रही है.

बता दें 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के दिग्गज नेताओं को एक-एक सीट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वहीं प्रदेश कार्यालय में प्रचार की प्लानिंग तैयार करने को लगाताप बैठकें की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details