दतिया। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस सख्ती दिखा रही है. पूर्व विधायक रक्षा सरोनिया की गाड़ी पर बीजेपी विधायक लिखा हुआ था. जबकि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद से ही उनकी विधायकी समाप्त हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने जब गाड़ी पर विधायक की प्लेट देखी तो इस आचार संहिता का उल्लंघन मानते ही हुए चालानी कार्रवाई की.
दतिया: बीजेपी के पूर्व विधायक की गाड़ी पर चालानी कार्रवाई - Police taken action against former MLA
दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया की गाड़ी पर बीजेपी विधायक लिखा हुआ था. जिसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ की चालानी कार्रवाई
पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देशन सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य और एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजगढ़ चौरह पर टीआई धनेंद्र सिंह भदोरिया ने जब पूर्व विधायक की गाड़ी पर लिखी प्लेट देखी, तो बिना अनुमति लगे प्लेट को जब्त किया गया. जबकि इस दौरान चालानी कार्रवाई कर समझाइश देकर छोड़ा गया.