मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने निभाया मानवता फर्ज, नहर के पास पड़े बेसुध युवक की बचाई जान - datia police news

दतिया पुलिस ने मनावता की मिसाल पेश की है. उसने नहर के पास चोटिल, खून से लथ-पथ, बेहोश पड़े युवक को समय रहते हुए अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान जब युवक को होश आया, तो डॉक्टर्स ने कहा कि अब वह खतरे से बाहर है. पुलिस के इस वर्दी के फर्ज का गांव वालों ने सराहना की है.

Police saved the life of a young man
पुलिस ने बचाई युवक की जान

By

Published : May 18, 2021, 8:54 AM IST

दतिया। एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है, तो वहीं दूसरी ओर मानवता का धर्म भी निभा रही है. ताजा मामला जिले के थाना थरेट क्षेत्र का है. यहां चीना बंबा 20 फुट सुखी नहर के पास घायल अवस्था में बेसुध एक युवक पड़ा हुआ था. इलाके में गश्त लगा रही पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची. सेवड़ा थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला ने अपने साथियों की मदद से बेहोश पड़े युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर है.

क्या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार थाना थरेट क्षेत्र में मोनू धाकड़ नाम का एक युवक नहर में गिर गया था. उसे काफी चोटें आई थी और उसके शरीर से बहुत खून निकला हुआ था. वह बेसुध और अचेत अवस्था में पड़ा था. इलाका भ्रमण के दौरान थाना थरेट पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह तुरंत वहां पहुंची. उसने देखा कि युवक बेहोश पड़ा हुआ है और उसके शरीर से काफी मात्रा में खून निकला हुआ है. थाना प्रभारी शशांक शुक्ला ने अपनी टीम के साथ उसे तुरंत इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां युवक को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया गया. जब मोनू धाकड़ होश में आया, तब डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है. इसके बाद युवक को आई चोटों के उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दतिया में एक खेत पर अज्ञात विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट, 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल

लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा

गांव के लोगों ने बताया कि युवक का नाम मोनू धाकड़ है, जिसकी उम्र 30 साल है. वह चीना थाना थरेट का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक सुबह 5 बजे घर से निकला था. वह नशा करने का आदी है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार युवक अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने जिस तरह से वर्दी का फर्ज निभाई है, उसकी लोगों ने सराहना की है. मोनू के परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया. इस दौरान थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला ने युवक के परिजनों को ढांढस बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details