दतिया। जिले के भांडेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भांडेर पुलिस ने दो वारदातों में हुई 3 लोगों की हत्या की गुत्थी को सुलझाते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उससे लूट का भी माल जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बल्लू उर्फ जुगल किशोर निवासी बहराना मोहल्ला को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया है.
तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
जिले के भांडेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भांडेर पुलिस ने दो वारदातों में हुई 3 लोगों की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के अनुसार आरोपी ने मामूली बातों पर याकूब बेग और उसकी पत्नी सलमा की डंडा मारकर हत्या कर दी थी. याकूब ने आरोपी को नशे की हालत में चबूतरे पर बैठने से मना कर दिया था. बस इसी बात से खुन्नस खाकर उसने दोनों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद माल को जब्त कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.