मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतियाः गांधीगिरी के जरिए पुलिस लोगोंं से कर रही लॉकडाउन का पालन करने की अपील - Tilak employing passers-by

दतिया जिले में बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों को पुलिस तिलक लगाकर गांधीगिरी के जरिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है, साथ ही लोगों को समझाइश दे रही है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने- अपने घरों में रहें.

Police passers-by are tilak, Gandhian way of explaining in datia
पुलिस राहगीरों को लगा रही तिलक

By

Published : Apr 25, 2020, 10:19 AM IST

दतिया।लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रही है. इसी के तहत दतिया जिले में बेवजह सड़कों पर निकल रहे राहगीरों को ड्यूटी प्रभारी दीपक भदौरिया गोराघाट सिंध पुल पर तिलक लगाकर गांधीवादी तरीके से लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान गुजरने वाले राहगीरों को चेकिंग पॉइंट पर लगी पुलिस समझाइश दे रही है कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने- अपने घरों में रहें. साथ ही सुरक्षित रहने की हिदायत दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details