दतिया।जिले में कोरोना कर्फू के दौरान यूपी और एमपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही बॉर्डर पर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने बैरियर लगवा दिया है. यूपी बॉर्डर से दतिया में प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही चेकिंग भी की जा रही है.
पुलिस ने वाहनों की निकाली हवा 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू
जिले में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, इसे लेकर शासन के सख्त निर्देश पर लगातार अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चिरुला पुलिस की सख्ती देखी जा रही है. सोमवार को चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने अंतरराज्यीय यूपी एमपी सीमा पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है. पुलिस हर किसी की चेकिंग कर पूरी जानकारी जुटा रही है. वहीं बेवजह सड़कों पर वाहनों से निकल रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है, संतोषजनक जवाब ना मिलने पर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा लोगों को फटकार भी लगा रहे हैं.
छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है, कोरोना कर्फ्यू के चलते सीमा पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. सीमा पर चेकिंग के दौरान बेवजह घूमने वालों के वाहनो की हवा भी निकाली गई, इस कार्रवाई में चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा, आरक्षक कामता प्रसाद, आरक्षक कैलाश,आरक्षक विनोद माझी, आरक्षक अनिल बाजपेई, आरक्षक अमन, विनोद शर्मा, मौजूद रहे. वहीं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने अंतरराज्यीय सीमा पर पर चेकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में 17 मई तक लाक डॉउन लागू है. शासन के सख्त निर्देश हैं कि नाकों पर सख्त से सख्त पहरा दें. इसलिए आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाएं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध है, वहीं पड़ोसी क्षेत्र झांसी में लॉकडाउन लागू है.