दतिया पुलिस ने एक शानदार काम किया है.जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है.जिले की पुलिस ने बिछड़े मां-बेटी को मिला दिया है.जिसके बाद मां गदगद है.
दतिया पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी, बिछ़ड़े मां-बेटी को मिलाया, मां ने कहा THANK YOU - मां-बेटी मिले
दतिया पुलिस ने कोरोना काल में एक और शानदार काम किया है. यहां की पुलिस ने बिछड़े मां बेटी को मिला दिया है. बता दें कि लड़की कई दिनों से लापता थी.
दरअसल एक लड़की जिले के लांच तिराहे के पेट्रोल पंप के पास भटक रही थी. मौके पर मौजूद डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने लड़की से पूछताछ की तो पाया कि लड़की मनोरोगी है और परेशान है. पुलिसकर्मी दीपेंद्र खेर और संतोष कुमार लड़की को थाने लेकर आए.जहां थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने लड़की से पूछताछ की और जानकारी जुटाई. थाना प्रभारी ने पाया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट डबरा देहात थाने में दर्ज है. थाना प्रभारी ने तुरंत परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और लड़की को परिजनों के हवाले किया. लड़की मिलने पर उसकी मां गदगद है और पुलिस वालों का शुक्रिया कहते नहीं थक रही है.फिलहाल मां अपनी लाडली को लेकर घर चली गई है
हाईलाइट्स
- मां से मिली बेटी
- पुलिस की मदद से मिले मां बेटी
- भटककर लांच थाना इलाके में चली गई थी लड़की
- पुलिसकर्मियों ने शक होने पर की पूछताछ
- थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मां बेटी को मिलाया
- लांच तिराहे के पास मिली लड़की
- काफी समय से भटक रही थी लड़की
- बेटी से मिलकर मां हुई गदगद
- पुलिसकर्मियों को मां ने कहा शुक्रिया