दतिया। जिले की उनाव थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से दो 315 बोर के देसी कट्टे और 2 जिंदा राउंड अवैध हथियार बरामद किये हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके आरोपी की गिरफ्तारी की है. वहीं दूसरी ओर जिले की भांडेर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना स लड़ने के लिए जागरुक किया है.
पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ ने अपराधों की रोकथाम और अवैध हथियार सहित आदतन बदमाश और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के आदेश का पालन करते हुए उनाव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरसई रोड उनाव नहर की पुलिया के पास से आरोपी किंग उर्फ बाबा उम्र 23 साल निवासी उनाव को गिरफ्तार किया है. दो 315 बोर के देसी कट्टे और 2 जिंदा राउंड अवैध हथियार की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले ही कई अपराध दर्ज हैं, फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है और भी पूछताछ जारी है.