मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया : दिसंबर में पेंडिंग पड़े केसों के निपटारे में जुटा पुलिस विभाग, एसपी के निर्देश - दतिया पुलिस विभाग

दतिया जिले में साल के अंतिम महीने दिसंबर में पुलिस महकमा पेंडिंग केसों के निपटारे में जुटा हुआ है. एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा जिले के सभी थानों के प्रभारियों, एसडीओपी आदि को स्पेशल टारगेट देकर लंबित केसों को निपटाने के निर्देश दिए हैं.

Police department engaged in disposal of pending cases in December
एसपी

By

Published : Dec 20, 2020, 11:40 AM IST

दतिया :जिले में साल के अंतिम माह दिसम्बर में पुलिस महकमा पेंडिंग केसों के निपटारे में जुटा हुआ है. एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा जिले के सभी थानों के प्रभारियों, एसडीओपी आदि को स्पेशल टारगेट देकर लंबित केसों को निपटाने के निर्देश दिए हैं.

एसपी अमन सिंह ने दिए निर्देश

खासकर हिनीयस क्राइम के मामले निपटाने को कहा है गया है. एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि दिसम्बर तक कि स्थिति में जिले में कुल 4433 अपराध दर्ज किए गए हैं जबकि कुल 572 केस पेंडिंग हैं. एसपी ने बताया कि अभी लगभग 12 फीसदी केस पेंडिंग हैं. लक्ष्य यह रखा है कि साल के आखिरी में यह परसेंटेज लगभग 10 तक आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details