दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ व हत्यारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी सेवड़ा सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परमानंद शर्मा के नेतृत्व में थाना डीपार पुलिस ने सेवड़ा रोड जरा घाटी पर वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा है.
दतिया में देसी कट्टे-कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Police arrested two accused with illegal weapons
दतिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![दतिया में देसी कट्टे-कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार Two accused arrested with illegal weapons during police check](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8646192-309-8646192-1599010581431.jpg)
पुलिस को दोनों आरोपी संदेही लगे और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया और पूछताछ के साथ ही तालाशी ली गई, जिसमें उक्त संदेही विनोद गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम बारा थाना निरार जिला मुरैना के पास से एक 315 बोर का कट्टा लोडेड बरामद किया गया है, कट्टा खोलकर चेक किया तो चेंबर में एक राउंड 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला.
वहीं दूसरे आरोपी गादी पाल कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी ग्राम तालपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और पैंट की जेब में जिंदा कारतूस मिला है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त अवैध हथियारों व कारतूस, बाइक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उनके खिलाफ धारा 25(1-A) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.