दतिया। दतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा उपचुनाव पूर्व उपद्रवी, असामाजिक तत्व, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी की गिरफ्तारी हुई हैं.
दतियाः लंबे समय से फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने 15 हजार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
दतिया पुलिस ने 15 हजार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे,
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बसई पुलिस की टीम ने मुख्य शातिर बदमाश भगोनी उर्फ भगवान सिंह को पाठक को मोहल्ला मऊ रानीपुर से गिरफ्तार किया, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया,आपको बता दें कि आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम रखा था,
वहीं एक और वारंटी आरोपी हरिशंकर पुत्र राजाराम यादव को पुलिस ने हसारी से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ अधिकारियों ने दस हजार का इनाम रखा था.