दतिया: नाबालिग का अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - kidnapping a minor
दतिया में नाबालिग का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दतिया। जिले में नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी राजेश जाटव और अजय जाटव ने इस अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर करके उन्हे गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में निरीक्षक शिशिरदार, साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक वेदेन्द्र सिंह कुशवाह ,आरक्षक जगेंद्र, आरक्षक शैलेंद्र ,आरक्षक मंजेश, आरक्षक निजाम खान , महिला आरक्षक भारती राजावत, आरक्षक चालक विपिन यादव की सराहनीय भूमिका रही.