दतिया।जिले में लंबे समय से फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपी को जिगना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपनी बहू के परिजनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिसके कारण युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
दतिया के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - two arrested in Datia
दतिया में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जिगना पुलिस थाना
कोरोना कर्फ्यू में छह लाख कैश-लाखों की शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही दोनों आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी. दोनों लंबे समय से फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था. एक दिन पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी पलोथर में छिपे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.