दतिया। जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र में विवाद के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के तीन दोस्तों ने साथ में जुआ खेला, शराब पी उसके बाद हुए विवाद के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. विवाद जुए में पैसे हारने के बाद स्नैक एवं शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर हुआ था.
जुए में हारने पर शराब मंगाने की बात पर विवाद में दोस्तों ने उतारा मौत के घाट - three accuse of murder arrested
दतिया में इंदरगढ़ पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को पकड़ा है. मृतक ने जुए में पैसे हारने के बाद अपने दोस्तों से शराब एवं स्नैक के लिए पैसे मांगे थे, जिस पर हुए विवाद में तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक इंदरगढ़ मणिपुरा वार्ड नंबर 9 में 31 अगस्त को मिंटू उर्फ चंद्र प्रकाश कुशवाह की सिर कुचल कर हत्या की गई थी. मृतक के बड़े भाई रामजी शरण ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहल्ले में 30 अगस्त को देवथनी बाबा महाराज पर भंडारे का आयोजन था. उसका भाई वहीं पर अपने दोस्त निफ्पी केवट, शिवम केवट और छुट्टन कुशवाह के साथ गया था. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गवाहों से पता चला कि मृतक एवं तीनों दोस्तों ने मणिपुरा मोहल्ले में खाई किनारे जुआ खेला था. चारों दोस्तों ने 13 साल के नाबालिग लड़के से शराब मंगवाई थी. रात 11:15 बजे नाबालिग अपने घर चला गया था. मृतक ने जुए में पैसे हारने के बाद अपने दोस्तों से शराब एवं स्नैक के लिए पैसे मांगने पर तीनों में विवाद हुआ था. मृतक मिंटू कुशवाहा को निप्पी केवट, शिवम केवट और छुट्टन कुशवाहा ने जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.