दतिया। जिले के चिरूला पुलिस के सामने बुधवार को दो नए मामले सामने आए हैं. पुलिस ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, तो वहीं दूसरे मामले में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है,
दतिया में क्राइम के दो बड़े मामले: युवक को मारी गोली, तो वहीं अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - arrested the accused
दतिया पुलिस के सामने बुधवार को दो नए मामले सामने आए हैं. जहां अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो वहीं दूसरे मामले में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. दोनों ही मामलों की छानबीन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
दरअसल जिले में अवैध हथियारों की तस्करी चल रही है, इसी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है. साथ ही आरोपी सुरेंद्र सिंह के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह के निर्देश के बाद पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों और वारंटी बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
वहीं दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने को लेकर उपजे मामूली विवाद में चार लोगों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक राकेश केवट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों ही मामलों जांच कर रही है.