दतिया।जिले की बड़ौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी से 69 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया था. इसी मामले में आरोपी बीते 6 माह से फरार चल रहा था.
बड़ौनी पुलिस को मिली सफलता, 6 माह से फरार गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार - action badoni police
दतिया जिले की बड़ौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा तस्करी के मामले में ये आरोपी 6 माह से फरार चल रहा था.
दरअसल जिले की बड़ौनी पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे गांजा तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छह माह पूर्व तत्कालीन थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मुखबिर की सूचना पर दतिया-ग्वालियर रोड पर बड़ौनी तिराहे के सामने चेकिंग में कार को रोका था. जिसमें से 69 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है. जिसमें आरोपी सुशील झा, शैलेष झा और अजमेर उर्फ लल्ला कड़ेरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं वाहन का मालिक फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसे कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी से कई खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि मामले से जुडे़ सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके चलते मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी है.