दतिया। चिरुला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच बाइक बरामद की हैं. चिरूला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बीती रात क्षेत्र में गश्त किया था, गश्त के दौरान पुलिस की नजर बाइक सवार पर पड़ी, पुलिस ने युवक से बाइक के बारे में पूछताछ की जिसमें पता चला की सभी बाइक चोरी की थी.
अंतरराज्यीय बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
दतिया की चिरुला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पांच बाइक बरामद की गई है.
अंतरराज्यीय बाइक चोरो के पास से पांच बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने बताया कि उसने ग्वालियर, दतिया एवं झांसी से बाइक चुराई थी. वहीं आरोपी ने पुलिस ने अपने एक और साथी के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके पास से पांच बाइक बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि दोनों चोर अंतरराज्यीय बाइक चोर हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ झांसी नवाबाद थाना के अलावा, सिविल लाइन, थाना उनाव जिला दतिया एवं जिला झांसी में चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं.