दतिया। जिले में एक महीने के अंदर हुए दो लूट की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. एक महीने के अंदर ही एक ठेकेदार की एक्टिवा से एक लाख चालीस लाख की नकदी और किराना व्यापारी से चालीस हजार की लूट की वारदात सामने आई थी. लगातार हो रही वारदातों के बावजूद प्रशासन शातिर लुटेरों को पकड़ नहीं पा रही थी. लेकिन पुलिस को इस बार सफलता मिल गई है. आरोपी एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपीं के पास से नकदी और बाइक भी जब्त की है.
- मुखबिर की सूचना पर लुटेरे गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बाइक सवार किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. जिसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुड्डन बक्स को पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने दोनों लूट को अंजाम देना कबूला है. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि बदमाश अलग-अलग जगह वारदातों को अंजाम देते थे, जिसमें यह लोग बैंक से ही लूट करने वाले के पीछे लग जाते थे और जैसे ही मौका लगता था. उसके साथ वारदात को अंजाम दे देते थे. बदमाश वारदात के बाद अलग-अलग शहरों में फरार हो जाते थे. फिलहाल पुलिस लूट के तीन और आरोपियों की तलाश कर रही है.