दतिया। दतिया पुलिस को विधानसभा चुनाव के पहले ही एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. थाना धीरपुरा पुलिस ने ग्राम नयागांव मौजा में एक झोपड़ी में बनी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और 14 हथियार बरामद किए हैं.
SP अमन सिंह राठौर ने ये जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम मेंं हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर नयागांव थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो वहां से कुल 14 हथियार जब्त कर आरोपी परशुराम को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्राम जोर बमौरी चौकी रानीपुरा थाना मऊ जिला झांसी यूपी का निवासी है.
जब्त किए गए हथियारों में 4 नग 12 बोर की अधिया, 1 नग 315 बोर की अधिया, 1 डबल बैरल 315 बोर की बंदूक, 3 नग 315 बोर के कट्टे, 1 नग 12 बोर का कट्टा सहित 4 नग अधबनी अधिया कुल 14 नग शामिल हैं. आरोपी परशुराम ने पूछताछ में बताया कि इस फैक्टरी के संचालन में दो और लोग फिरोज खान और कादिर खान भी शामिल हैं. यह तीनों मिलकर अवैध हथियार बनाकर बेचने का काम करते थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है.