दतिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गुरु माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है. जिसमें चांदी का मुकुट, तांबे के लोटे सहित अन्य सामान शामिल है.
गुरु माता मंदिर में चोरी करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - Police arrested the minor accused
दतिया पुलिस ने गुरु माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
पुलिस थाना
बीते दिनों पुलिस को मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने वाला एक नाबालिग आरोपी है. जिसके चलते पुलिस ने दबिश देते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.