मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दतिया जिले में हवाई फायरिंग कर दिन दहाड़े दहशत फैलाने और पुलिस को खुली चुनौती देने वाले बदमाश को दतिया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Police arrested a rogue who spread terror by air firing in datia
हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2020, 2:25 PM IST

दतिया। जिले में कुछ दिनों से नगर के दातरे की नारिया मोहल्ले में दिन दहाड़े हवाई फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती देने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश का नाम इमरान उर्फ इम्मू खान है, जिसे कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है.

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले दातरे की नारिया में बदमाश इम्मू खान ने दिन दहाड़े अवैध हथियार लेकर रास्ते से जा रहे बाइक सवार दम्पति को रोककर धमकाया साथ ही हवाई फायरिंग की थी. बदमाश ने मोहल्ले में दहशत फैलाकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी, जिसकी पूरी घटना एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल में कैद कर ली गई थी.

फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश को चिन्हित किया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई थी. वहीं कोतवाली पुलिस को आरोपी की सूचना मिलते ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 315 बोर की अधिया बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details