मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कविताओं के जरिए कवियों ने दी शहीद मिश्रा को श्रद्धांजलि - कविताओं के माध्यम कवियों ने दी शहीद स्व. मिश्रा को श्रद्धांजलि

दतिया में जन सामान्य की सेवा करने वाले एसपी अमन सिंह राठौर को इस साल का शहीद रामजीशरण मिश्रा सम्मान से सम्मानित किया गया.

The wife and son of Shaheed Swa Mishra were honored.
शहीद स्व. मिश्रा की पत्नी और बेटे को किया गया सम्मानित.

By

Published : Jan 1, 2021, 8:58 PM IST

दतिया।लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रेरणास्पद संवेदनशीलता से जन सामान्य की सेवा करने वाले एसपी अमन सिंह राठौर को इस साल का शहीद रामजीशरण मिश्रा सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम एसपी ऑफिस में आयोजित किया गया. जहां शहीद मिश्रा की पत्नी प्रभा देवी और उनके बेटे अखिल मिश्रा ने सम्मान पत्र,श्रीफल भेंट किया.

इससे पहले शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयेजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति द्वारा साहित्यकार एसडी शर्मा के संयोजन में रामपुर में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये दतिया के सपूत रामजीशरण मिश्रा की शहादत की स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ.

साथ ही पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा जिला पुलिस बल दतिया के रिटायर्ड कर्मचारियों को एसपी ने कार्यालय में शॉल-श्रीफल व शुभकामना संदेश दिया.साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details