दतिया। कोरोना के संक्रमण के चलते जहां दो महीने से मंदिरों के पट बंद थे, लेकिन अब 8 जून से मंदिर फिर से खोले जाएंगे. जिसके बाद भक्त मंदिरों में भगवान के दर्शन कर सकेंगे. वहीं दतिया में देशभर में विख्यात मां पीतांबरा पीठ के भी पट सोमवार से खुल जाएंगे. जिसके बाद लोकल श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
जिले की पीतांबरा पीठ के दर्शन ई पास से होंगे. जो भी भक्त ई पास दिखाएगा उसे प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर कमेटी ने एक वेबसाइट बनाई है. जिस पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को सूचित किया गया है कि श्री पीताम्बरा पीठ मन्दिर 8 जून से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.
8 जून से 10 जून तक सिर्फ स्थानीय दर्शनार्थी ही दर्शन कर सकेंगे. पीताम्बरा पीठ आयुर्वेदिक अस्पताल में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन और दर्शन के लिये परिचय पत्र, आधार कार्ड लाना जरुरी होगा. वहीं 11 जून से स्थानीय और बाहरी सभी ऑनलाइन बुकिंग लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर दर्शन कर सकेंगे. लिंक की सूचना 10 जून को उपलब्ध होगी. दर्शन के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.
इन गाइडलाइन का करना होगा पालन
1:-प्रवेश और निकास पीठ के उत्तर द्वार से होगा.
2:-मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
3:-सभी दर्शनार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
4:-हाथ-पैर धोकर ही मन्दिर में प्रवेश होगा.
5:-जूते-चप्पल जूताघर में रखने होंगे.
6:- कोई भी वस्तु फूल, फल, प्रसाद आदि मंदिर में ले जाना वर्जित होगा.
7:-दर्शन करते समय 6 फुट की दूरी रखनी होगी.
8:-मोबाइल बंद कर अपने पास रखना होगा.
9:-श्री धूमावती माई के दर्शन बंद रहेंगे.
10: प्रसाद काउंटर पर उपलब्ध रहेगा.
11:-मन्दिर परिसर में थूकना और किसी भी मूर्ति, वस्तु, रेलिंग को छूना मना है.
12:- आरोग्य सेतु एप का प्रयोग जरूरी रहेगा.
13:-मंदिर पर ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार्य हैं.
14:- डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस आपात स्थिति में उपलब्ध रहेगी.
15:-खांसी, बुखार और संदिग्ध दर्शनार्थी को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.