दतिया। भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का विवादित बयान देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर बरैया ने कहा कि भाजपा की आईटी सेल द्वारा एडिटिंग करके वीडियो वायरल किया है. यह वीडियो हमारा नहीं है उसमें एडिटिंग की गई है.
दतिया: फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल, कहा-भाजपा की साजिश - कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया
दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि भाजपा ने उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो एडिट करके वायरल किया है.
![दतिया: फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल, कहा-भाजपा की साजिश Phool Singh Baraiya attack on BJP for viral video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:27:52:1601719072-mp-datia-02-phoolsinghkafaikvidiovirelparjabab-mp10006-03102020134540-0310f-1601712940-402.jpg)
फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल
दरअसल जब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे फूल सिंह बरैया का बहुजन संघर्ष दल के समय का दिया गया भाषण भाजपा के द्वारा एडिट कर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. जिसमें वह एक जाति विशेष के खिलाफ उल्टी-सीधी बयानबाजी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस पर फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है क्योंकि भाजपा बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी 28 सीटें जीतेगी और एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी.