दतिया।जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 फरवरी को ऊचिया ग्राम की पुलिया पर अवधेश तिवारी नामक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया था. जिसकी ग्वालियर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए मृतक युवक के परिजनों ने ग्वालियर से सीधा इंदरगढ़ थाने के वाहर दतिया मार्ग पर शव को बीच में रखकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान परिजनों ने टक्कर मारने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
दतिया: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम - Person killed in road accident
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक शख्स सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप
वहीं मृतक के भाई ने गांव के ही लोगों पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है. इस दौरान एसडीओपी सुमित अग्रवाल, तहसीलदार सुनील भदौरिया और इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और जाम खुलवाने के लिए लगातार कोशिश करती रही.