मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफ ये गर्मी, तपन और उमस से लोग बेहाल, जीना हुआ मुहाल - दतिया में रिकॉर्डतोड़ गर्मी

दतिया में कोरोना के कहर के साथ ही सूरज देवता भी आग बरसा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगर पालिका ने अब तक शहर में प्याऊ भी नहीं लगाए हैं.

Scorching heat in datia
आग उलग रहे सूरज देवता

By

Published : May 24, 2020, 4:33 PM IST

दतिया। एक ओर पूरे देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है, वहीं सूर्य देवता भी आग उगल रहे हैं. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बावजूद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. बता दें कि रविवार को शहर का तापमान 45 डिग्री से उपर रहा.

दतिया जिले में सूर्य देव ने आग उगलना शुरू कर दिया है, जिससे जिले का तापमान 44 से 45 डिग्री पहुंच गया है. तो वही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे ही गर्मी का पारा 27 मई तक रहेगा. वहीं गर्मी के चलते लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में कूलर-पंखों ने भी काम करना बंद कर दिया है.

बता दें कि शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद नगर पालिका ने अब तक प्याऊ नहीं लगाए हैं. मजबूरी में किसी काम से बाहर निकले लोगों को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. गर्मी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जैसे लोगों का जीवन ठहर सा गया है. एक तो देश पर कोरोना का संकट, ऊपर से यह भयानक गर्मी लोगों की जान लेने पर ऊतारू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details