दतिया। देशभर में कोरोना से लड़ने के लिए कई लोग दिन रात लगे हुए हैं. जिसके चलते शहर के दारुगर की पुलिया, खजांची मोहल्ला में नागरिकों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा की. बता दें कि एसपी अमन सिंह ने पुलिस बल के साथ लॉकडाउन के चलते शहर का जायजा लेने निकले थे, इसी दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पुलिस ने भी नागरिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए गाना गाया.
पुलिस पर लोगों ने की पुष्पवर्षा, नागरिकों के लिए पुलिस ने गाया गाना
दतिया में लोगों ने शहर का जायजा लेने निकले पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका सम्मान किया. इस दौरान पुलिस ने भी नागरिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए गाना गाया.
पुलिस पर लोगों ने की पुष्पवर्षा
पुलिसकर्मियों के साथ शहर का जायजा लेने निकले एसपी अमनवीर सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने जनता का हौसला बढ़ाने के लिए 'हम होंगे कामयाब...' गाना गाया. इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग से दतिया ग्रीन जोन में है. उम्मीद है कि आगे भी सभी लोग सहयोग करते रहेंगे. इस दौरान एसपी ने ताली बजाकर अपने सहकर्मियों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही आम नागरिकों का भी उत्साह बढ़ाया.