दतिया। जिले में कोरोना वायरस रोकने के लिए रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें शहर के लोग बेवजह बाइक से बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए. लगातार दतिया में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और लगातार जांच रिपोर्ट आने पर मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है, लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए लॉकडाउन के दौरान भी बाजारों और सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए.
संडे लॉकडाउन: लोगों ने उड़ाई नियमों धज्जियां, बिना मास्क बेवजह घूमते दिखे लोग - Datia News
दतिया जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले रविवार की तरह इस रविवार भी प्रशासन के आदेश पर टोटल लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इस लॉकडाउन को लोग गंभीरता से न लेकर बेवजह बाजारों में घूमते नजर आ रहे है.
पुलिस और प्रशासन का नहीं डर
लॉकडाउन के बावजूद भी पुलिस प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील और मुनादी भी कराई जा रही है कि शहरवासी लॉकडाउन का पालन करें, बिना मास्क और बेवजह घरों से ना निकलें और लॉकडाउन का पालन करें, लेकिन लोग संक्रमण की गंभीरता को न समझते हुए नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. संडे को भी लोग अपने घरों से बाहर नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन बिना कानून से डरे करते रहे.